कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया दौरे (Rahul Gandhi Colombia Visit) को लेकर अब बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है। जहां कांग्रेस इस दौरे को अपनी अंतरराष्ट्रीय रणनीति और प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव का हिस्सा बता रही है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस पर तंज कसते हुए राजनीतिक बहस को नया मोड़ दे दिया है।
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को शायद अब भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब हो गई है, इसलिए वे “ताज़ी हवा लेने” विदेश चले गए हैं। तेज प्रताप ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हो सकता है राहुल गांधी को विदेश की फिजा पसंद आ गई हो। जब वो लौटेंगे तो उनके चेहरे पर नई ताजगी दिखेगी।”
शिवहर सीट पर गरमा गई बिहार की राजनीति.. विधायक चेतन आनंद ने कहा- ‘यहां कोई वैकेंसी नहीं’
राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया में हैं, जहां वे स्थानीय राजनीतिक नेताओं और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह दौरा वैश्विक स्तर पर पार्टी की रणनीति को मजबूत करने और प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा “भारत की सॉफ्ट पॉलिटिक्स और वैश्विक पहचान” को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।






















