RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री ते जप्रताप यादव अपने अंदाज के लिए हमेसा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इसबार होली में तेजप्रताप यादव विवाद में घिर गए हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंनें वर्दीधारी अंगरक्षक से चुटकी लेते हुए उसे होली के गाने पर डांस करवाया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो यह मुद्दा बन गया। जिसपर पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि इसे नफरत का रंग दे दिया गया। भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मीडिया के एक धड़े से भी उनकी नाराजगी दिखी।
नौबतपुर हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव.. पीड़ित परिजनों से मिलने AIIMS पहुंचे
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- बुरा न मानो होली है…..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है…पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा होली समारोह के दौरान एक पुलिस गार्ड को नाचने का निर्देश देने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने जानकारी दी है कि संबंधित पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, तेज प्रताप यादव के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर भी चालान जारी किया जाएगा।
तेज प्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई.. पुलिस गार्ड को नचाने और बिना हेलमेट स्कूटर चलाने पर चालान
दरअसल, पटना में होली पर एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने माइक हाथ में थामकर वहां मौजूद वर्दीधारी जवान को कहा कि उसे होली के गाने पर ठुमका लगाना होगा। नहीं तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। तेजप्रताप ने बुरा ना मानो होली है कहते हुए ये बोला तो मंच के नीचे मौजूद जवान ने भी उनकी बात मानकर डांस करके दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।





















