बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। बक्सर, आरा और पटना में फोग और भोजपुरी गीतों पर जमकर होली खेली जा रही है। पटना में राजद नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान तेज प्रताप यादव पूरा लालू प्रसाद यादव के अंदाज़ में दिख रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और फगुआ गीत गाए। उन्होंने पार्टी का झंडा लहराकर होली मनाई।

इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में जोगीरा गाया। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव का फेवरेट ”बाबा हरिहर नाथ.. सोनपुर में खेले होली” गाकर जमकर मस्ती में डूबे नजर आये। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह अपने पिता के अनोखी होली के अंदाज में विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि होली के अवसर पर उनकी इच्छा है कि बिहार के नौजवानों को रोजगार देने का काम सरकार करें।

होली पर तेजस्वी यादव ने लालू का आशीर्वाद लेकर ले लिया प्रण.. धर्म की राजनीति करने वालों को नकारेंगे
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। उन्होंने कहा कि नौजवान के हाथ में बन्दूक नहीं कलम चाहिए। नौजवान के हाथ में रोजगार चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार यह तय हो चुका है, तेजस्वी जी (तेजस्वी यादव) इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।