Bihar Election: राजद से निष्कासित होने के बाद अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को एक नया मोड़ देते हुए जहानाबाद की घोसी विधानसभा सीट से गांधी यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया।
पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक मिलन समारोह में समाजसेवी जयप्रकाश यादव, जिन्हें लोग गांधी यादव के नाम से जानते हैं, सैकड़ों समर्थकों के साथ टीम तेज प्रताप में शामिल हुए। इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि हमारे साथ आने वालों की लंबी फेहरिस्त है और आने वाले दिनों में कई राजनीतिक चेहरे हमारी टीम में जुड़ेंगे।
तेज प्रताप ने अपने संबोधन में विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग हमें कम आंक रहे हैं, उन्हें जनता चुनाव में जवाब देगी। उन्होंने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के उत्साह से टीम तेज प्रताप का विस्तार तेज़ी से हो रहा है और यह आने वाले चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
गांधी यादव के जुड़ने को तेज प्रताप की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह स्थानीय प्रभावशाली चेहरों को साथ लेकर चुनावी जमीनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। घोसी विधानसभा सीट पर यादव मतदाता संख्या और स्थानीय नेतृत्व का प्रभाव चुनावी समीकरण में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में गांधी यादव का प्रत्याशी बनना इस सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना सकता है।
इससे पहले, तेज प्रताप पटना के मौर्या होटल में पांच राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं। इनमें प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP) शामिल हैं। इस गठबंधन के जरिए तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वह अपनी राजनीतिक लड़ाई अब नए सहयोगियों के साथ लड़ेंगे।






















