Jaychand Controversy: बिहार की राजनीति इन दिनों सिर्फ चुनावी घोषणाओं और टिकट बंटवारे की वजह से ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव परिवार के भीतर उठ रहे सुरों की गूंज से भी चर्चा में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर अपने रहस्यमयी और तीखे बयान से सियासत को गरमा दिया है।
तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि आरजेडी के भीतर मौजूद ‘जयचंद’ धीरे-धीरे बेनकाब होंगे। उन्होंने कहा कि “पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर अपने पूरे परिवार के साथ भागने की तैयारी में है।” तेज प्रताप ने यहां तक लिखा कि यह ‘जयचंद’ पटना जंक्शन, पटना एयरपोर्ट या फिर बस स्टैंड से बाहर निकल सकता है, इसलिए मीडिया अलर्ट रहे।
Rajesh Ram statement on Voter List Bihar: कांग्रेस का बीजेपी और पीएम मोदी पर बड़ा हमला
तेज प्रताप ने अपने अंदाज में यह भी जोड़ दिया कि कोई भी ‘जयचंद’ उनकी नजरों से नहीं बच सकता। उन्होंने लिखा, “भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का भी चेहरा जनता के सामने आएगा।”
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक हमले में ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल किया हो। इससे पहले उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के भाई आकाश यादव को ‘जयचंद’ बताते हुए आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रची। लेकिन उन्होंने यह भी लिखा कि “तेज प्रताप यादव को कोई जयचंद परास्त नहीं कर सकता।”






















