राजद में तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) के पोस्टर को लेकर विवाद कुछ दिन के लिए थमा ही था कि अब फिर इस पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, आज पटना में राजद की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना पर बैठेंगे। इसके लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं।
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान.. 40 महिला प्रत्याशियों को जन सुराज से चुनाव लड़ाया जाएगा
एक तरफ सरकार को घेरने के लिए तेजस्वी यादव धरना पर बैठेंगे। धरना स्थल पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर लगी है। लेकिन उस पोस्टर से तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब कर दी गई है। अब इसको लेकर सियासत हो रही है। भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने भाई तेज प्रताप से खतरा है, इसलिए पोस्टर से गायब कर दिया है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि चुनाव आते ही तेजस्वी को 65 % आरक्षण की याद आ गई। उनको सिर्फ अपने परिवार के लिए आरक्षण चाहिए। धरना के लिए मंच तैयार है। मंच पर पोस्टर लगा है जिसमें पूरे परिवार की तस्वीर है लेकिन बड़े भाई तेज प्रताप को पोस्टर में जगह नहीं दी गई। तेजस्वी को खतरा अपने परिवार में बड़े भाई तेजप्रताप से है। खतरे को किनारे कर तेजस्वी आरक्षण की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता तेजस्वी के किसी बहकावे में नहीं आने वाली है।