पटना: बिहार विधानसभा (Vidhansabha) के मानसून सत्र के दौरान जहां एक ओर विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ता पहनकर पहुंचे, जिससे सभी की नजरें उन पर टिक गईं। तेज प्रताप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा सादा जीवन, उच्च विचार है। मैं सिर्फ शनिवार को काला कुर्ता पहनता हूं क्योंकि मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नहीं हुई SIR पर चर्चा.. भड़क गए तेजस्वी यादव, सरकार पर निशाना
विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि गलत काम का विरोध तो होगा ही। विरोध हो ही रहा है। सदन के अंदर नहीं जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सदन चल रहा है, मैं हाजिरी लगाने आता हूं। उन्होंने कहा कि सदन के बाहर से भी मैं जनता के मुद्दे उठाता रहता हूं। चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बाद में बताया जाएगा। वहीं नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वही लोग जाने।
Bihar politics: शनिग्रह हावी हो गया है.. विपक्ष के काले कपड़े पर बोल दिए सम्राट चौधरी
गौरतलब है कि आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर SIR (वोटर लिस्ट पुनरीक्षण) और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे थे। लेकिन तेज प्रताप के सफेद पहनावे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल जरूर मचा दी।