रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। सबसे पहले राबड़ी देवी पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंची, जहां उनसे लगभग एक घंटे से पूछताछ हो रही है।
ED कार्यालय पहुंची राबड़ी देवी.. उपमुख्यमंत्री ने कहा- जनता की कमाई लूटने वाले नहीं बचेंगे
राबड़ी देवी के बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां पहली बार उनका सामना ईडी के तीखे सवालों से होने वाला है। यह पहला मौका होगा जब तेजप्रताप यादव ईडी के सवालों का सामना करेंगे। इससे पहले ईडी लालू प्रसाद, मीसा भारती, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है और अब तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी। ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है।

दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम ने लालू परिवार को समन भेजकर पटना स्थित दफ्तर बुलाया था। ईडी के समन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहुंचीं हैं, जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। उनके साथ लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की आरजेडी सांसद मीसा भारती भी ईडी कार्यालय पहुंची हैं। ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं और समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।