Bihar Politics: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राजद विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) विधानसभा पहुंचे और अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान का समर्थन किया। राबड़ी देवी ने आज कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपनी जगह पुत्र निशांत कुमार को सीएम बना दें।
Bihar Politics: नीतीश कुमार अपने बेटा को बना दें मुख्यमंत्री.. राबड़ी देवी ने कर दी बड़ी मांग
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा, “अब राज्य की कमान युवाओं के हाथ में दे देनी चाहिए।” उन्होंने साफ तौर पर राबड़ी देवी के बयान का समर्थन किया। वहीं आगामी चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने कहा, “जहां से जनता चाहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन महुआ में हमने काफी काम किया है।” जब उनसे पूछा गया कि इस बार किसकी सरकार बनेगी, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “देखिए, किसकी सरकार बनती है।
क्या कहा था राबड़ी देवी ने
आज सदन के बाहर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और अब सरकार नीतीश से संभल नहीं रही। इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बना दें, क्योंकि वह युवा हैं और राज्य को बेहतर समझ सकते हैं।