बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. इंडिया गठबंधन में भी अब तक सीटों पर मुहर नहीं लगी थी. लेकिन अब सभी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम चरण की बातचीत का फॉर्मूला तय हो गया है. आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के खाते में कितनी सीटें आएंगी, ये तय हो गया है. वहीँ तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वे इस बार का चुनाव महुआ सीट से ही लड़ने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परसों तक ऐलान करूंगा कि वे कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
मांझी और कुशवाहा दिल्ली में, बीजेपी की बैठक, सीट शेयरिंग फॉर्मूला होगी तय
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में करीब एक दर्जन सीटों को छोड़कर 95% सीटों पर बात बन गई है. संख्या से ज़्यादा सीटों की अदलाबदली पर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने दावा किया है. वहीं बदले में बिस्फी सीट मांगी है, जो आरजेडी की सीट है.
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कहा, आप देख सकते हैं कि मेरी पार्टी को किस तरह का समर्थन मिल रहा है। इतने सारे लोग बिना बुलाए भी आ रहे हैं। मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा परसों जोरदार ऐलान होगा मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा।






















