पटना में आज सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अभ्यर्थियों की पिटाई का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस बार सरकार को बदलना है। सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है।
3 करोड़ प्रवासी मजदूर आएंगे बिहार.. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई बड़ी रणनीति
उन्होंने आगे लिखा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है। ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है।
‘थाली पिटवाने के बाद अब देश में सायरन बजवाएंगे डंकापति..’ मॉक ड्रिल को लेकर भड़की रोहिणी आचार्य
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी मंगलवार सुबह BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर सीएम हाउस के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन न तो कोई देखने वाला है और ना ही सुनने वाला ही कोई है। सरकार रिजल्ट देने के बदले लाठी बरसा रही है। अभ्यर्थियों के हाथ में तख्ती है जिसपर लिखा है कि सप्लीमेंट्री दो या फांसी दो। बीपीएससी छात्र नीतीश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।