बिहार में सरकार बदलने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच की तल्खी शुरू हो गई है। कभी सीएम नीतीश कुमार PM नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हैं। तो कभी तेजस्वी यादव। हालिया वार तेजस्वी ने किया है लेकिन इस वार में CM को फ्रंटफुट पर रखते हुए दो निशाने साध लिए हैं। दरअसल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा दिवाली के अवसर पर 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए PM को निशाना बनाया।
दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी, उपचुनाव में प्रचार को लेकर कही ये बात
बिहार की नकल कर रहे PM मोदी
तेजस्वी यादव ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी हमारे CM नीतीश कुमार के रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। पहले CM नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटने की शुरुआत की। तो बिहार की नकल करते हुए केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। हालांकि तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अब जागी है। बिहार में नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला लगातार जारी है। तेजस्वी ने केंद्र सरकार की नियुक्ति पत्र बांटने की योजना को नाकाफी बताते हुए कहा कि 100 करोड़ की आबादी में 75 हजार लोगों की नौकरी से क्या होगा? दो करोड़ का वादा कर युवाओं को ठगा गया है।
तेजस्वी का दावा, बिहार मॉडल अपनाएगा पूरा देश
देश में पहले गुजरात के विकास मॉडल की चर्चा होती थी। लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसमें बिहार मॉडल जोड़ दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार मॉडल पूरा देश अपनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नक़ल करने में लगे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम काम करते हैं और हमारा काम करने में ही विश्वास है। यह कहते हुए डिप्टी CM तेजस्वी ने एक तीर से दो निशाने साध लिए। पहली तो भाजपा और PM मोदी पर तेजस्वी ने वार कर दिया। दूसरी ओर CM नीतीश को बेहतर बताते हुए उन्हें PM पद का उम्मीदवार बनने की दिशा में बेहतर सोच वाला उम्मीदवार भी साबित किया।