नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा का मकसद जनता के बीच पहुंचकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाना और विपक्ष की ताकत को दिखाना माना जा रहा है। तेजस्वी यादव एक बड़ी बस पर सवार होकर सड़क मार्ग से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। जब उनका कारवां पटना के मसौढ़ी पहुंचा, तो हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों का उत्साह देखकर तेजस्वी यादव बस की छत पर चढ़ गए और वहां से जनता को संबोधित करते हुए कहा – “इस बार सरकार बदल दीजिए।”

तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि – “जिस माटी ने मुझे जन्म दिया, उस धरती पर अगर अन्याय-अत्याचार होगा तो मेरी आवाज़ सबसे ऊँची गूँजेगी। युवाओं, किसानों, छात्रों-शिक्षकों, कर्मचारियों-व्यापारियों, महिलाओं, गरीबों को न्याय और अधिकार मिलने तक चैन से नहीं बैठूँगा, यह मेरा आप सबसे वादा है।”
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि “हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार वे बदलाव चाहते हैं। आप किसी भी व्यक्ति से पूछ लीजिए कि वे किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा। समय आने पर गठबंधन की ओर से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।”
Gopalganj Vidhansabha 2025: कभी कांग्रेस का गढ़, अब भाजपा का कब्जा
पीएम मोदी पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा – “ये प्रधानमंत्री सिर्फ़ नारों की बारिश हैं और कुछ नहीं। चुनाव तक आते रहेंगे, लेकिन बिहार की असली चिंता कभी नहीं की। अगर वाकई बिहार की चिंता होती तो राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा? क्यों बिहार को हर केंद्रीय योजना में आधा पैसा देना पड़ता है? बिहार की जनता अब नारों और बनावटी बातों से धोखा खाने वाली नहीं है।”






















