Tejashwi Yadav Bihar Adhikar Yatra 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, प्रदेश की सियासत का पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक को साधने और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों में जुटे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से जनता के बीच उतरने जा रहे हैं। इस बार उनकी यात्रा का नाम रखा गया है—‘बिहार अधिकार यात्रा’।
तेजस्वी यादव 16 सितंबर 2025 से जहानाबाद से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और 20 सितंबर को लोकतंत्र की धरती वैशाली में इसका समापन होगा। आरजेडी ने इस यात्रा को बेहद रणनीतिक तरीके से तैयार किया है, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके।
इलेक्शन कमीशन से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल.. बिहार चुनाव दो फेज में कराने का किया आग्रह
दरअसल, इससे पहले तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसे जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब वे ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के जरिए राज्य की राजनीतिक जमीन पर अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। आरजेडी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में साफ कहा गया है कि इस यात्रा में तेजस्वी यादव जिन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे, वहां जनता से सीधे संवाद करेंगे और स्थानीय मुद्दों पर उनकी राय सुनेंगे।
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली का दौरा करेंगे। इन जिलों का चुनावी समीकरण काफी अहम माना जाता है, क्योंकि यहां पर मतदाता जातीय और सामाजिक आधार पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। आरजेडी ने अपने सभी जिलाध्यक्षों और स्थानीय विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दें।






















