बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार ऐसे पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं जिनके घर का कोई न कोई सदस्य किसी दुर्घटना में मृत्यु का शिकार हुआ है। बीते कुछ दिनों से तेजस्वी यादव ऐसे ही परिवारों के आंसू पोछने और मदद करने निकल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष बाँका पहुँचकर अमरपुर और बौंसी प्रखण्ड के अलग-अलग गांव में पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने के साथ ही पार्टी की ओर से कैश आर्थिक मदद भी दिया।
तेजस्वी के साथ झारखंड सरकार के पार्टी कोटे से मंत्री संजय यादव, राज्यसभा सदस्य संजय यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव सहित बाँका के विधायक और पूर्व विधायकों की मौजूदगी थी। इस दौरान बौंसी प्रखण्ड के सांगा पंचायत के कुमारभाग पहुँचकर तीन वैसे पीड़ित परिवारों से मिले जिनकी पिछले दिनों बाराती भरे कार की बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत होने के साथ ही 20 लोग झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिसमें से कुछ लोगों का आज भी राँची रिम्स में उपचार जारी है।
वहीं दूसरी घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और आज तक उस मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं होने से परिजन लाचार बने हुए हैं। तेजस्वी यादव ने परिवार से मिलकर पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है। साथ ही सरकार से आरोपियों को जल्द जल्द पकड़ कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
वहीं पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद उन्होंने दुर्घटना में जख्मी लोगों के लिए भी मुआवजा दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों को अविलंब जख्मियों को भी मुआवजा देने की बात कही जायेगी। साथ ही उन्होंने ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुखद घटना है। इस घटना की जांच भी करायी जानी चाहिए।
पटना में बिहार उद्यमी संघ का फाउंडर्स समिट 2025: बिजनेस स्केल-अप की नई राह
उन्होंने कहा कि यहां की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम के द्वारा लगातार इस घटना की जानकारी मुझे दी गयी थी, यह काफी पिछड़ा क्षेत्र है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। बांका ही नहीं पूरे प्रदेश में जहां भी लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है हम उनके घरों तक पहुंच कर उन्हें भरोसा देने का काम कर रहे हैं। साथ उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो रहे हैं उनके साथ भी हम खड़े हैं। हादसे में हुए सभी जख्मियों का इलाज हम करवायेंगे।