राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा। बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा। बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला। हम सभी लोगों के आभारी हैं।
Voter Adhikar March: यूसुफ पठान, संजय राउत, सुप्रिया सुले समेत INDI गठबंधन के बड़े नेता हो रहे शामिल
बता दें कि 17 अगस्त से शुरू यात्रा 24 जिले की 50 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी। आज पटना के गांधी मैदान में विपक्ष के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने वाली है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत तमाम महागठबंधन के बड़े नेता अंबेडकर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में पूरे बिहार से महागठबंधन के कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ही कई बड़े नेता इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
‘Voter Adhikar Yatra’ का समापन, संजय यादव बोले- वोट चोरी के खिलाफ जनक्रांति बन गई यह यात्रा
10:45 बजे मतदाता अधिकार मार्च की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा गांधी मैदान, पटना (मार्ग: गेट नंबर 1, गांधी मैदान → एस.पी. वर्मा रोड → डाक बंगला चौराहा → कोतवाली थाना → नेहरू पथ → इनकम टैक्स चौराहा → बाबा साहेब अंबेडकर पार्क, नेहरू पथ पर जाकर समाप्त होगी। 12:15 बजे अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।






















