बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तीन बैठकें पटना में हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक न मुख्यमंत्री के चेहरे पर राय बनी और न ही सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। इधर, आरजेडी पहले ही यह एलान कर चुकी है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे हालांकि सीएम फेस के लिए तेजस्वी के नाम पर अबतक मुहर नहीं लग सकी है। अब तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस में ही घमासान शुरू हो गया है। एक ओर जहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू बार-बार ये कह रहे हैं कि सीएम फेस पर फैसला बाद में किया जाएगा, वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने अपनी ही पार्टी के प्रभारी की बातों को झुठला दिया है।
‘बहुत ढीठ होती है यादव जाति’.. भागलपुर मर्डर पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान
दरअसल, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी यादव को गठबंधन का नेता बता दिया है और कहा है कि तेजस्वी ही गठबंधन के नेता हैं और रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है। शकील अहमद खान ने कहा है कि अगर इसपर कोई भी नेता अपना वक्तव्य देता है तो उसपर पूर्ण विराम लग जाना चाहिए। तेजस्वी यादव हमारे गठबंधन के नेता हैं और गठबंधन को लीड कर रहे हैं तो इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
बगहा की चुनावी ज़मीन फिर गरमाएगी — पुराने किले ढह चुके हैं, नए समीकरण खड़े हो रहे हैं!
उन्होंने कागा कि तेजस्वी यादव के नाम पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है तो औरों को क्यों पेट में दर्ज हो रहा है। महागठबंधन में सीएम फेस तो कोई प्रश्न रहा है और ना ही रहेगा है। क्या आरजेडी के सामने आप लोगों ने सरेंडर कर दिया? इस सवाल पर शकील अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार और सरकार में शामिल लोग खुद इतने कमजोर हो चुके हैं कि उन्हें यह पच नहीं रहा है कि हमलोग मिल जुलकर अपने काम में लगे हुए हैं।