राजधानी पटना में तेली समाज की हुंकार रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेली समाज अगर एक कदम हमारे साथ चलेगा, तो हम चार कदम उनके साथ चलेंगे। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा तेली समाज का सम्मान किया है और विधानसभा चुनाव में भी उन्हें प्राथमिकता दी। उन्होंने पिछली लोकसभा में तेली समाज को सबसे अधिक टिकट देने की बात दोहराई और समाज के लोगों से पार्टी से जुड़ने और सक्रिय रहने की अपील की।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-47.png)
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलते हैं। वे हमारे चाचा हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन उनका कोई विचारधारा नहीं है, सिर्फ कुर्सी से प्यार है। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें कुर्सी से प्रेम होता, तो वे भी भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन जाते। तेजस्वी ने भाजपा को रोकने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले का बचाव किया लेकिन आरोप लगाया कि 17 साल की सत्ता में उन्होंने रोजगार नहीं दिया, जातीय जनगणना नहीं कराई और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा भी हमारी मांग के बाद दिया गया।
दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये… आतिशी अभी से बीजेपी को याद दिलाने लगी वादे
उन्होंने आरोप लगाया कि जब हमने नौकरी देने की बात की, तो नीतीश कुमार ने तंज कसा था कि तेजस्वी अपने घर से पैसा लाकर नौकरी देगा, लेकिन अब वही रोजगार का नारा देकर पोस्टर-बैनर लगवा रहे हैं। तेजस्वी ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि,”पटना के बगल में 200 राउंड गोलियां चलती हैं, अपराधी मीडिया में इंटरव्यू देते हैं और सरकार की कार्रवाई जीरो है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में अब अपराध चरम पर है, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर बैठी है।
पटना के नौबतपुर में झोपड़ी में चाय पीते दिखे शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ
तेजस्वी ने अपने भाषण में कई योजनाओं का वादा किया, जिसमें माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 महीना देने, बिहार के हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और लाखों युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं हैं। बिहार में कुछ अधिकारी और कुछ नेता मिलकर पूरे राज्य को लूट रहे हैं। उन्होंने प्रगति यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए दावा किया कि इस यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, जो जनता के पैसे की बर्बादी है। अपने संबोधन के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश कुमार की तरह ‘मर जाएंगे, मिट जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे’ जैसे जुमले नहीं देता। मैं जो बोलता हूं, उसे पूरा करता हूं।