बिहार में जातीय जनगणना पर जारी क्रेडिट वार के बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से उन्होंने कई मांगें प्रधानमंत्री के सामने रखी। तेजस्वी यादव को ने जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री के नाम अंग्रेजी में पत्र लिखा। इस पत्र में पीएम से निजी क्षेत्र, न्यायपालिका, ठेकेदारी जैसे क्षेत्रों में संख्या आधारित आरक्षण की मांग की। उन्होंने जातीय जनगणना को देश में समानता लाने की दिशा में बड़ा कदम बताया।
तेजस्वी यादव ने लिखा PM मोदी को पत्र.. EBC-OBC पर क्या कहा, कौन सी नई मांगें रखीं?
नेता प्रतिपक्ष द्वारा लिखे इस खत पर एनडीए के घटक दलों ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। भाजपा और जदयू ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास कुछ बच नहीं गया तो तेजस्वी यादव खत लिख रहे हैं। अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत। अब तेजस्वी कहेंगे-मैंने प्रधानमंत्री को खत लिखा, खत में लिखा..
जाति जनगणना का श्रेय लेने पर लालू यादव पर भड़के ललन सिंह.. बोले- तब मुंह पर टेप चिपका लिया था
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जातिगत जनगणना पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बोलने या राजनीति करने का कोई हक नहीं है। इन लोगों में पीएम के कार्य पर क्रेडिट लेने की होड़ मची है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब जातीय जनगणना पर उनकी जो राजनीति थी वह खत्म हो गया। उनके पाले में जातीय जनगणना की जो गेंद थी उसे बीजेपी के द्वारा छीन लिया गया है। इसकी चैंपियन बीजेपी बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मास्टस्ट्रोक खेलकर इसका ऐलान कर दिया। ये लोग तो आन्दोलन की प्लानिंग बना रहे थे। पर इनके ख्वाब धरे के धरे रह गए। खत लिखकर क्रेडिट लेना चाहते हैं पर कुछ होने वाला नहीं है। इस मुद्दे पर उनकी हर कोशिश बेकार जाएगी।
किशनगंज में वक्फ़ कानून को लेकर ओवैसी ने नीतीश-चिराग को जमकर सुनाया.. राजद पर भी निशाना
इधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लगभग 100 वर्षों के बाद जातीय जनगणना हो रही है जिसका एलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। इससे कांग्रेस और राजद के हाथ से तोते उड़ गए हैं। 70 सालों तक केंद्र की राजनीति में रहे लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई। अब खीस मिटाने के लिए खत लिख रहे हैं। इनके हाथ में कोई मुद्दा नहीं बचा है। काम मोदी करवा रहे हैं तो क्रेडिट लेने की होड़ मची है।