बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह सुबह राजभवन पहुंचे। जहां उनकी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात जारी है। सूत्रों की मानें तो वह राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को अवगत करा रहे हैं। तेजस्वी यादव सुबह-सुबह राजभवन पहुंचे और उनकी राज्यपाल से बातचीत चल रही है।
बिहार में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया तेज, 39 विषयों में 2707 की अनुशंसा
दरअसल, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अचानक आज सुबह रावड़ी आवास से निकलकर सीधे राज भवन पहुंच गए। तेजस्वी के सुबह-सुबह राजभवन जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर तरह-तरह की कयास भी लगाए जा रहे हैं की क्या तेजस्वी कुछ बड़ा खेल करने वाले हैं या फिर यह महज एक औपचारिक मुलाकात है।

इधर, राजद सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर बिहार के नेता विपक्ष राज्यपाल से मुलाकात करने गए हैं। इससे पहले तस्वीर जब अपनी यात्रा पर थे तो उन्हें इसको लेकर काफी शिकायत है सुनने को मिली थी अब इन्हीं तमाम शिकायतों को लेकर वह राज्यपाल के पास पहुंचे हैं और इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है।अब देखना यह है कि इसको लेकर राज्यपाल क्या निर्णय लेते हैं।