उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज यानि शुक्रवार को दिल्ली से पटना वापस लौटे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे ही तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात की। मीडियाकर्मियों ने तेजवी यादव से अतिपिछड़ा आयोग के गठन को लेकर सवाल पुछा। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग पहले से आरक्षण के लिए लगे हुए हैं। अतिपिछड़ा समाज को उचित भागीदारी देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो फैसला आया है उसे लेकर सरकार पहले से काम कर रही है।
एक्शन में निगरानी की टीम, पूर्णिया में जूनियर इंजिनियर के घर पर छापेमारी जारी
त्योहार बाद उतरेंगे चुनावी मैदान में
मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी तेजस्वी यादव से सवाल किया गया। तेजस्वी यादव ने बताया कि अभी सब कोई त्योहारों में लगे हुए हैं। जल्द ही वो प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रशांत किशोर को लेकर किए गए सवाल से तेजस्वी पल्ला झाड़ते नजर आए। आज स्वस्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर नियुक्ति पत्र बांटा जाना है। जिसे लेकर तेजस्वी ने कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा है। सरकार ने लोगों को रोजगार देने का जो वादा किया है, उसे पूरा करने में लगी हुई है।