पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आज राजद ने अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ मुद्दे पर बड़ी रैली आयोजित की है। बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव कार्यक्रम में पहुंचे और दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। उनके साथ राजद नेता तेज प्रताप भी मौजूद हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें एक मौका दीजिए, लंपट का इलाज होगा। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नीतीश को हाइजैक करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब नई सरकार बनेगी जो तेजी से अति पिछडों को मान-सम्मान देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अधिक गरीबी और बेरोजगारी, पलायन अति पिछड़ा समाज में है।

भ्रष्टाचार पर बोलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि थाना से लेकर ब्लॉक तक चढ़ावा देना पड़ रहा है। शराबबंदी में थाना वाला ही शराब की बिक्री करवा रहा है और दलित एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों को जेल में भेजा जा रहा है। 15 साल के बाद सड़कों पर खटारा गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो खटारा सरकार को क्यों चलने दिया जाए।
महागठबंधन की तीसरी बैठक कल.. सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा टास्क
उन्होंने कहा, “खेत में नया ब्रांड का बीज लगाना है। एक मौका दीजिए। नई सरकार बनाइये, आपकी नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेवारी तेजस्वी की होगी। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा। लंपट का इलाज होगा। कोई कानून तोड़ेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। इस सरकार को दो बार जीवनदान दिया गया।”