1 जून को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने पटना सिटी का दौरा कर दीदारगंज के सोनावा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने विकास का नारा बुलंद करते हुए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अभिजीत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर देश को ठगने का आरोप लगाया।
PM Modi के एकांतवाद पर मुकेश सहनी का तंज, बोले- अब उनके आराम करने समय हो गया है
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए उन पर देश के युवाओं, किसानो और महिलाओं की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नफरत की राजनीति किए जाने का आरोप लगाते कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर कोई चर्चा नहीं करते हैं।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा- जब-जब छपरा जीते हैं, बिहार की 40 सीट जीते हैं
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का कहना था कि आज हिंदुस्तान की आम जनता अपने हक की लड़ाई को लेकर चुनाव लड़ रही है।
वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने प्रधानमंत्री पर वादा खिलाफी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के साथ जिन-जिन वायदों को किया था, उनमें से एक वायदे को वह पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं।
वहीं मुकेश सहनी का कहना था कि आज देश के युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल की सही कीमत और महिलाओं को सुरक्षा चाहिए ना की 5 किलो मुफ्त अनाज। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री सह फतुहा विद्यायक डॉ रामानंद यादव के अलावे इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।




















