बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार को थका-हारा नहीं, बल्कि नया और काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के जुड़े सवालों को दरकिनार करते हुए कहा कि इस बार बिहार में इंडी एलायंस चुनाव लड़ेगी और मजबूरी के साथ बिहार में सरकार बनाएगी।
नीतीश कुमार को झटके पर झटका.. JDU ने आनन-फानन में बुलाई मीटिंग
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में NDA का सफाया इंडी एलायंस और महा गंठवबंधन करेगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार में खटारा सरकार को सिस्टम ने नकार दिया है। इस बार बिहार को थका हारा हुआ CM नहीं चाहिए, नया मुख्यमंत्री और काम करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। सीटों के बंटवारे को लेकर जब VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा मांगे गए साठ सीट और कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस ने अभी हमसे एक भी सीट नहीं मांगी है।

दरअसल, तेजस्वी यादव कल (8 अप्रैल, मंगलवार) को अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामदौली टोला कर्मोपुर गांव में वकील सिंह की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किया है। तेजस्वी यादव के आने को लेकर रामदौली खेल मैदान में हैलीपेड बनाई गई थी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद रोड मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए।