हाजीपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। बुधवार देर रात हाजीपुर दौरे पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में अब अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं और सरकार पूरी तरह से पंगु अवस्था में है।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि “बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर फैल चुका है। अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और मुख्यमंत्री को कोई होश नहीं है। वे पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं। राज्य में अपराध बेलगाम हो चुका है और शासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।”
Bihar Police: रातोंरात पटना में बदल गए 18 थानों के थानेदार.. प्रशासनिक महकमे में बड़ी कार्रवाई
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पिछले एक सप्ताह में बिहार में 100 से ज्यादा हत्याएं हुई हैं, लेकिन सरकार ने इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “अब बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं, और मुख्यमंत्री इस सबसे बेखबर हैं।”
भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार में 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला हुआ है, जो CEG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में सामने आया है। इस सरकार का पहला इंजन भ्रष्टाचार में है और दूसरा इंजन अपराध में।”