नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह सीएम नीतीश और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कवि सम्मेलन कर कविता के माध्यम से जदयू-भाजपा की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा है- युवाओं को नौकरी नहीं
कामगारों को काम नहीं
अपराध पर लगाम नहीं
पलायन पर कोई रोक नहीं
बेरोजगारों को रोजगार नहीं
बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं
ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं
20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं
इधर, राजद ने भी शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ पोस्ट कर सरकार से हिसाब मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को ‘कुर्सी कुमार’ बताते हुए ‘पलटीमार’ भी कहा गया है। एक्स पर राजद ने शायराना अंदाज में लिखा, “कुर्सी कुमार को है बस कुर्सी से प्यार! ना विचारधारा! ना जनता से सरोकार! ये कुर्सी के लिए पलटी मारते रहेंगे बार बार!”
तेजस्वी यादव को मौका देने की अपील
राजद के पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा कटाक्ष किया गया है। कहा गया है कि 20 साल से बिहार बदहाल है और कुर्सी में मस्त झूलेलाल हैं। आगे लिखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विचारधारा से मतलब नहीं है। कुर्सी के लिए बार-बार पलटी मारना आदत है। पलटीमार मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से भी सरोकार नहीं है।
राहुल गांधी का नालंदा दौरा: नीतीश कुमार के किले में कांग्रेस की सेंधमारी की रणनीति
राजद ने तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में मौका देने की अपील की है। नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर कर राजद ने तेजस्वी यादव के लिए समर्थन मांगा। राजद का दावा है कि सत्ता संभालने के बाद तेजस्वी यादव बिहार को संवार देंगे। बिहार की बदहाली दूर करने के लिए तेजस्वी यादव को मौका दिया जाना चाहिए।