नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए आईटीबीपी के जवान सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को भरोसा दिलाया कि राजद पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी हमारी सरकार नहीं है, इसलिए सिर्फ आर्थिक मदद ही कर सकते हैं। हम सत्ता में होते तो परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देते।

इसके बाद तेजस्वी यादव काको प्रखंड के टीमलपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय साधुशरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकालना चाहते हैं। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। हमारी सेना पाकिस्तान को बर्बाद करने की पूरी ताकत रखती है।
अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों की धमकी पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत अब किसी से कम नहीं है। हम न किसी से डरते हैं, न ही झुकते हैं। उन्होंने ट्रंप पर भड़कते हुए कहा कि हमारे लोग मारे गए। हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। फिर पाकिस्तान की कर्रवाई पर भी जवाब दिया। इसमें अमेरिका कौन होता है सीज फ़ायर कराने वाला। हमारे लोग मारे गए, और इसका बदला हमारी सेना आगे भी लेगी। हम अमेरिका के व्यापार बंद करने वाली धमकी से डरने वाले नहीं हैं। हम लोग सरकार के साथ हैं। वह संसद का विशेष सत्र बुलाकर सेना को सम्मान दे, और शहीद को श्रद्धांजलि दे।