Team Insider: राज्य में कोरोना(Corona) प्रतिदिन अपना दायरा बढ़ा रहा है। बिहार के कई मंत्रियों के साथ अब मुख्यमंत्री(CM) भी इसके चपेट में आ चुके हैं। जिसपर तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने नीतिश कुमार(Nitish Kumar) के स्वस्थ को लेकर कहा मुख्यमंत्री अपना ख्याल रखें।
तेजस्वी ने दिखाई चिंता
बता दें की हैदराबाद रवाना होने के पहले तेजस्वी, नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने पर बोले जल्द स्वस्थ हो नीतीश कुमार। साथ ही उन्होंने कहा की नीतीश सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद जिस तरह से ज्यादातर मंत्री पॉजिटिव हो रहे थे तो लग रहा था कि कहीं न कहीं मुख्यमंत्री भी इसके दायरे में आ ही जायेंगे। मैं तो केवल यही कहूंगा कि सभी अपना ध्यान रखें और जल्द ही स्वस्थ हो।