महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav Attack on BJP) ने एक बार फिर केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार ने छठ पर्व के दौरान बिहारवासियों को ठगा है। चुनावी प्रचार के लिए अपने पिता लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि छपरा रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि रेल मंत्री ने वादा किया था कि छठ पर्व के दौरान 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन बिहार आने वाले प्रवासियों को जो कष्ट उठाना पड़ा, उसने भाजपा की नीयत उजागर कर दी। उन्होंने कहा, “यह वही रेल मंत्री हैं जिन्होंने कैमरे के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हजारों ट्रेनें चलेंगी, लेकिन असलियत में लोगों को घंटों स्टेशन पर धक्के खाने पड़े। यह सरकार ठगने में माहिर है, काम करने में नहीं।”
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। बिहारवासी इस बार ठगे नहीं जाएंगे। भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है और बिहार के सम्मान से खिलवाड़ करती है।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन जनता के मुद्दों — रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य — को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ रहा है, जबकि भाजपा विकास की बजाय नफरत और भ्रम फैलाने में व्यस्त है।
बिहार में गरजेंगे तेजस्वी-राहुल.. महागठबंधन आज जारी करेगा मेनिफेस्टो
चुनावी रणनीति के तहत तेजस्वी यादव ने अपने “तेजस्वी प्रण पत्र” की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह केवल घोषणापत्र नहीं बल्कि जनता से किया गया वादा है। तेजस्वी ने कहा, “हमने बिहार का रोडमैप तैयार किया है, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले पांच सालों में हम कैसे बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे। हमने सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है। अब सवाल यह है कि एनडीए अपना मुख्यमंत्री कौन घोषित करेगा? उनका विजन क्या है?”
उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वे केवल नकारात्मक राजनीति करते हैं और विपक्षी नेताओं पर व्यक्तिगत हमले कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की सियासत अब मुद्दों से खाली हो चुकी है, इसलिए वह पुराने नारों और फर्जी वादों के सहारे चुनावी नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है।






















