Tejashwi Yadav: बिहार की नई सरकार पर नेता प्रतिपक्ष एवं तेजस्वी यादव द्वारा तीखे हमले का सिलसिला जारी है। उन्होंने हाल-ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर दावा किया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग जिलों में कम-से-कम चार गंभीर आपराधिक घटनाएँ सामने आई हैं। इस सूची में उन्होंने पटना में ट्रिपल मर्डर, रोहतास में ट्रिपल मर्डर, मधुबनी में “तीन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई गईं” और भागलपुर में एक बारात को दर्जनों अपराधियों द्वारा लूट दिए जाने का उल्लेख किया।

तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट में सीधे तौर पर नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “गृहमंत्री मौन, CM अचेत! अपराधी मस्त!” जैसे तीखे शब्दों से सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।
बिहार में नए शासन-काल की शुरुआत में इस तरह की घटनाओं का सार्वजनिक ज़िक्र चिंताजनक है, क्योंकि राज्य में विकास, निवेश और सामाजिक स्थिरता की बड़ी अपेक्षाएँ थीं। राज्य की पहली प्राथमिकताओं में अपराध-नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा शामिल थी, लेकिन तीव्रता से सामने आ रही यह घटनाएं संकेत देती हैं कि गृह विभाग एवं सम्बन्धित प्रशासन अभी तक पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पाया है।






















