बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में अब राजनीतिक गर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ने सियासी तापमान बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “बिहार को बिहार का बेटा ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं।”

चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता इस बार सबक सिखाने का काम करेगी। चाहे यहां कोई कितनी भी सभाएं कर ले, बिहार का लाल ही बिहार चलाएगा। हम बिहार को आगे लेकर जाना चाहते हैं, न कि उसे बाहरी प्रभावों के हवाले करना।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन ताकतों से सावधान रहें जो “बिहार को कब्जाना चाहती हैं, सुधारना नहीं।”
Bihar Chunav 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर में बारिश के बीच मंच पर पहुंचे मोदी.. छठ को लेकर कही बड़ी बात
आरजेडी नेता ने एनडीए पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं के पास बिहार को विकास की राह पर ले जाने की नीयत ही नहीं है। तेजस्वी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि “बिहार में जमीन की दिक्कत के कारण उद्योग नहीं लग सकते।” तेजस्वी ने कहा, “मैंने ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा जो अपने ही बयान से युवाओं का मनोबल तोड़ दे। असल में इनके पास बिहार के विकास का कोई विज़न नहीं है।”
नीतीश अब फैक्टर नहीं, बल्कि बोझ बन चुके हैं.. मुकेश सहनी का अमित शाह पर सीधा वार
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आचार संहिता के बीच एनडीए सरकार महिलाओं के खातों में पैसे डालकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग की नैतिकता कहां गई? अगर यह सब कुछ नियमों के विरुद्ध नहीं है, तो फिर चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता पर ही सवाल उठता है।”






















