Tejashwi Yadav Attack on NDA: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा वार करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया है। पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा और एनडीए यह बताएं कि उनके मुख्यमंत्री पद का चेहरा आखिर कौन है?”
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए में कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है और यही बिहार की जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि जनता अब यह जानना चाहती है कि चुनाव के बाद सत्ता में आने पर राज्य का नेतृत्व कौन करेगा। तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले बीजेपी यह बताए कि उनके द्वारा किए गए वादों का क्या हुआ—2 करोड़ नौकरी देने का वादा कहां गया, नोटबंदी से क्या हासिल हुआ, शाइनिंग इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं का क्या नतीजा निकला?”
सुबह-सुबह तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान.. पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और ₹50 लाख बीमा
पत्रकारों द्वारा भाजपा सांसद मनोज तिवारी के उस बयान पर सवाल किए जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास “56 इंच का सीना” वाला नेता है, तेजस्वी यादव ने जवाब दिया—“उनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार की जनता अब वादों और दिखावे से आगे बढ़ चुकी है। लोग रोजगार, शिक्षा और विकास की बात कर रहे हैं।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उनकी पार्टी जो भी घोषणा करती है, उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा, “हमने जो वादे किए हैं, उन्हें निभाया है। अबकी बार भी जनता के बीच हम अपने संकल्पों के साथ जा रहे हैं। हम किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के हित में राजनीति कर रहे हैं।”
तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए किए गए अपने हालिया ऐलान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और बीमा सुविधा दी जाएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा ताकि वे गांव-गांव में विकास को गति दे सकें।






















