बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने बिहार में 47 जिलों का उल्लेख किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “हमने भी सुना है कि उन्होंने कहा है, लेकिन मुझे लगता है कि अब भाजपा ने उन्हें ‘कोटा’ बनाकर रख दिया है। हमारी पूरी सहानुभूति नीतीश कुमार के साथ है क्योंकि भाजपा उनका सिर्फ इस्तेमाल कर रही है।”
टेकारी में चुनावी हिंसा: हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर पथराव और फायरिंग.. सिर पर गंभीर चोटें
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार चलाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “आप खुद देख सकते हैं कि उनकी हालत क्या है। हमने पहले भी कहा था कि भाजपा उन्हें सिर्फ चेहरा बनाकर अपने हित साध रही है। वे अब न निर्णय लेने की स्थिति में हैं और न ही जनता से संवाद करने की।”






















