Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि नीतीश कुमार का व्यवहार अब “मुख्यमंत्री पद की गरिमा” के अनुरूप नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि चाहे राष्ट्रगान के दौरान उनका आचरण हो या महिलाओं को लेकर विवादित बयान—यह सब दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अब बिहार चलाने की स्थिति में नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक कदम आगे बढ़कर आरोप लगाया कि “बिहार में एक सिंडिकेट चल रहा है जो मुख्यमंत्री का चेहरा आगे रखकर राज्य को लूट रहा है। यह लोग सिर्फ अपनी तिजोरी भर रहे हैं। मगर जनता सब देख रही है, आने वाले समय में ऐसे लोगों से हिसाब लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि राज्य में वास्तविक सत्ता कुछ लोगों के हाथ में है जो मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कर रहे हैं।
नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने के साथ तेजस्वी ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार में नीतिगत स्पष्टता और जनसरोकार की भावना खत्म हो चुकी है। उन्होंने नीतीश कुमार के 20 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोग आज ‘जंगलराज’ कहकर पिछले शासन काल को कोसते हैं, वे खुद अपनी उपलब्धियों का लेखा-जोखा क्यों नहीं देते? गाली देने और अतीत को बदनाम करने के अलावा उनके पास अब बताने लायक कुछ नहीं बचा।”
NDA Seat Sharing: ललन सिंह और मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज
बीजेपी नेताओं की हाल ही में हुई जीतनराम मांझी से मुलाकात पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह उनका आंतरिक मामला है कि कौन नाराज़ है या नहीं, पर यह साफ है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा अपने सहयोगियों को साधने में लगी है, जबकि जनता के मुद्दे पीछे छूट गए हैं।”
महागठबंधन की रणनीति पर बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के भीतर बैठक होने वाली है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और जनता के असली मुद्दों—रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार—को लेकर लड़ेगा।






















