नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद वे राघोपुर के लिए रवाना हो गए, जहां अंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
अब परिवारवाद और जंगलराज बिहार में नहीं लौटेगा.. गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
अमित शाह पर सीधा हमला
RJD कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद में अमित शाह ने अंबेडकर के बारे में क्या कहा, सबने सुना है। ये लोग दलित विरोधी हैं। आज ये अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम करते हैं, लेकिन असलियत सबको पता है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण चोर है और आरक्षण खोर है। दलित-पिछड़े वर्ग के अधिकारों को छीनने का काम ये लोग कर रहे हैं।
15 अप्रैल को खरगे-तेजस्वी की होगी अहम बैठक.. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार !
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों, संविधान की आत्मा और वंचितों के अधिकारों का विरोध किया है। इसीलिए जब कोई इनके विचारों से असहमत होता है तो जवाब में ‘पाकिस्तान चले जाओ’ सुनने को मिलता है क्योंकि दूसरों के विचारों की अभिव्यक्ति और इनसे असहमति इन्हें देशद्रोह लगती है। बीजेपी-एनडीए से हमारी लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं है बल्कि संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब के विचारों एवं हमारे संविधान, संविधान प्रदत्त अधिकारों और उसके मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है।
खटारा नहीं, अब नई गाड़ी की सवारी करेगा बिहार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान पर कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा चुनाव लड़ेगी, तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, ये लोग खुद तय नहीं कर पा रहे हैं। आप लोग भाजपा के बड़े नेताओं में झगड़ा मत लगाइए। इस बार बिहार की जनता खटारा गाड़ी की सवारी नहीं करेगी, बल्कि महागठबंधन की नई गाड़ी की सवारी करेगी।
सम्राट चौधरी बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.. हरियाणा के सीएम ने कर दिया दावा, बौखलाई जेडीयू
संविधान और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी टिप्पणी
जब उनसे ‘संविधान बचाओ’ को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी ने दो टूक कहा कि भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को कोई हाथ लगाकर तो देखे। जनता खुद जवाब देगी। वहीं, मेहुल चौक्सी की गिरफ्तारी की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी जानकारी नहीं है कि उसे किसने गिरफ्तार किया है। अगर हुई है गिरफ्तारी, तो अभी बहुत लोग बचे हैं जिनकी गिरफ्तारी बाकी है।