Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति इस समय गरमा चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी का दावा है कि उनकी वोट अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोग अब बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा “खटारा सरकार” से मुक्ति चाहती है और इस बार चुनाव में करारा जवाब देगी।
पटना स्थित राबड़ी आवास से बाहर निकलते समय मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब जागरूक है और अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करना जानती है। उन्होंने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने लोगों में नई ऊर्जा पैदा की है और बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी की साजिश हो रही है, जिसका पर्दाफाश जनता के सामने हो चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार की जनता वोट की ताकत से जवाब देगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब चाहे वे कुछ भी करें, जनता एनडीए की हकीकत समझ चुकी है। राजद नेता ने सरकार पर हमला करते हुए गरीबी, पलायन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और औद्योगिक पिछड़ेपन को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि आज तक न तो कोई नया कारखाना लगा, न ही शुगर मिल या जूट मिल चालू हुआ। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाली की स्थिति में है, जिससे जनता निराश और हताश है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए ईडी और पीएमएलए जैसे कानूनों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को टॉर्चर किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार को देश को बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन मौजूदा सत्ता पक्ष इसे बिगाड़ने का काम कर रहा है।
तेजस्वी का दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता निर्णायक भूमिका निभाएगी और इस खटारा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इस चुनाव में जनता परिवर्तन की नई इबारत लिखेगी और एक नए बिहार का निर्माण होगा।






















