बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले मोंथा तूफान ने राजनीतिक समीकरणों पर गहरा असर डाल दिया है। लगातार खराब मौसम और तेज़ हवाओं के चलते शुक्रवार को अधिकांश राजनीतिक दलों की रैलियां रद्द करनी पड़ीं। जहां 16 में से सिर्फ दो हेलीकॉप्टर ही उड़ान भर पाए, वहीं शनिवार को भी आसमान में बादलों ने नेताओं की उड़ान रोक दी।
हालांकि, दोपहर के बाद बारिश थमने पर चुनावी माहौल फिर से गरमाया। इस बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी अभियान रणनीति को मौसम के अनुरूप ढालते हुए मोबाइल के ज़रिए तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद किया और सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मौसम ठीक नहीं था, हेलिकॉप्टर हवा में घूम रहा था, लेकिन फिर आप सबके बीच आया हूं।

भीड़ देख गदगद होकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे प्यारे युवाओं, हमने जो कहा है वो करके दिखाएंगे। आप बस यह सोचिए कि नौकरी मिलने के बाद कैसे बिहार को हमने मिलकर आगे बढ़ाना है। अपनी मेहनत से और तकनीकी के साथ तरक्की के शिखर पर बिहार को पहुँचाना है वो सोचो। हम सब युवा मिलकर दिखाएंगे बिहार में कितना दम है।
छपरा मे बोले खेसारी लाल यादव- अब जनता देखेगी विधायक क्या कर सकता है
तेजस्वी यादव ने मंच से जनता से एक ही अपील की — “बस एक मौका दीजिए”। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों से जो सरकार बिहार को पीछे ढकेल रही है, अब उसे बदलने का वक्त आ गया है। तेजस्वी ने कहा, “जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह मैं 20 महीने में करके दिखाऊंगा। जिस परिवार में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, वहां नौकरी पहुंचाना मेरा पहला काम होगा।”
रघुनाथपुर में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब के लिए प्रचार करते हुए तेजस्वी यादव ने अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता अब इस निकम्मी व्यवस्था से आज़ादी चाहती है।
चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे अखिलेश यादव.. बोले- तेजस्वी यादव हर वादा पूरा करेंगे
तेजस्वी ने अपने भाषण में ‘नया बिहार बनाने’ का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, “अब हमें जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार पर आधारित सरकार बनानी है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई — यही हमारी सरकार का संकल्प है।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने बाहरी लोग आ रहे हैं ये बिहार पर कब्जा कराना चाहते हैं। बिहार का बेटा ही बिहार को चलाएगा ना कि कोई बाहरी। ये लोग चाहते हैं कि रिमोट कंट्रोल से अमित शाह और नरेंद्र मोदी बिहार को चलाएं, ऐसा होने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा उनसे कहिए कि वे बिहार को माफ करें। अब वे कितने जुमले बोलेंगे?






















