Tejashwi Yadav Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब “महाजंगलराज” जैसी स्थिति बन चुकी है, जहां अपराध और प्रशासनिक विफलता चरम पर है।
मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जिस तरह से घटना घटी, यह होना ही था। बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। आज प्रधानमंत्री बिहार में हैं और उसी दिन आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो जाती है। क्या प्रधानमंत्री को ये सब नहीं दिखता?”
मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड.. आधी रात को अनंत सिंह गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है। “14 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे, 18 नवंबर को हमारी सरकार शपथ लेगी और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच हर अपराधी जेल के अंदर होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई होगी।”
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और विकास के दावों पर तीखा तंज करते हुए तेजस्वी बोले, “प्रधानमंत्री फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में, लेकिन विक्ट्री चाहिए बिहार में — ये अब नहीं चलेगा। 11 साल में एक भी नौकरी नहीं दी, अब एक करोड़ रोजगार देने का वादा कर रहे हैं। जनता अब जुमले नहीं, जवाब मांग रही है।”






















