बिहार की राजनीति इस वक्त चुनावी जोश में डूबी हुई है और आज प्रचार का आखिरी दिन है। लगभग एक महीने से पूरे बिहार में नेताओं की रैलियां, सभाएं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच शनिवार का दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए खास बन गया, क्योंकि पार्टी के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Birthday) का आज 36वां जन्मदिन है।

राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे केवल जन्मदिन नहीं बल्कि एक “राजनीतिक उत्सव” में बदल दिया है। पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के समर्थन में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है – “बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव”। सुबह से ही राजद दफ्तर और तेजस्वी यादव के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए तेजस्वी को “बिहार का भावी मुख्यमंत्री” कहकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बीती रात तेजस्वी यादव ने अपने परिवार – राबड़ी देवी, मीसा भारती और पत्नी राजश्री – के साथ केक काटा। सोशल मीडिया पर तेजस्वी के जन्मदिन के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो राजनीतिक माहौल को और गर्म कर रही हैं।

हालांकि सबसे बड़ा राजनीतिक संदेश समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बधाई संदेश से निकला। अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं।”
नीतीश कुमार के घर नालंदा में ‘वोट चोरी’.. आधे घंटे तक बंद रहे स्ट्रॉंग रूम के कैमरे !
तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत में कहा, “आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और इस बार जनता बदलाव के मूड में है। हमें विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार अच्छे भविष्य के लिए वोट करेगी।






















