राजद (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) पर रविवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उनके समर्थकों ने इस मौके पर 36 पाउंड का विशाल केक काटा, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पूरा केक सिर्फ 36 सेकंड में गायब हो गया। जन्मदिन पर स्लम एरिया के बच्चों को बुलाया गया था, केक काटने के बाद बच्चे केक पर टूट पड़े।

राजद कार्यालय को इस खास मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारों, झंडों और बैनरों से सजाया गया था। “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “Happy Birthday Tejashwi” के नारों से पूरा दफ्तर गूंज उठा। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस दिन को यादगार बना दिया।

हालांकि, तेजस्वी यादव इस दौरान पटना में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति का असर जश्न के उत्साह पर कहीं नजर नहीं आया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ राजद के नहीं बल्कि बिहार की युवा पीढ़ी के नेता हैं, जो राज्य की राजनीति में एक नई सोच और दिशा लेकर आए हैं।
किशनगंज में राहुल गांधी का मोदी-शाह पर वार.. बोले- अब बिहार का अपना ब्रांड होगा ‘Made in Bihar’
पार्टी नेताओं ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद बिहार में न केवल विपक्ष की मजबूत आवाज बनी है, बल्कि युवाओं और गरीबों की उम्मीद का प्रतीक भी बन गई है। उनका सरल व्यक्तित्व और जनता से जुड़ाव उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है।
‘चुनाव बाद नीतीश कुमार को ‘पागल’ घोषित करेगी बीजेपी..’ कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आए कई युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में उन्हें एक ऐसा मंच मिला है जहाँ वे अपनी बात खुलकर रख सकते हैं। केक काटने के बाद पूरा माहौल संगीत, नारे और सेल्फी के रंग में डूब गया।






















