Tejashwi Yadav Attacks CEC: चुनाव आयोग को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार द्वारा राजनीतिक दलों से शपथ पत्र मांगने के बयान के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि यदि वास्तव में पारदर्शिता और जवाबदेही की बात है तो खुद सीईसी को ही हलफनामा देना चाहिए कि वे रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार से कोई लाभ का पद स्वीकार नहीं करेंगे और न ही विदेश भाग जाएंगे।
सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और कहा कि आयोग की “सच्चाई अब खुलकर सामने आ गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा और सीईसी लगातार बचकाने उदाहरण दे रहे हैं। तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उनसे बेहतर बहाना तो नर्सरी के बच्चे बना सकते हैं।
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार अपने विचारों को नहीं रख रहे बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री अमित शाह की लिखी हुई स्क्रिप्ट को ही पढ़कर सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीईसी की बातें सुनकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे पूरा चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा हो।
उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह वहां रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अनिल मसीह पर पक्षपात के आरोप लगे थे, उसी तरह अब चुनाव आयोग उससे भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। तेजस्वी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि आज चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बचाने की जिम्मेदारी खुद जनता पर आ गई है, क्योंकि अधिकारी अब सिर्फ सत्ता के इशारे पर काम कर रहे हैं।






















