पटना। बिहार की राजनीति में इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हलचल मचा दी है। राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का युवाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में तेजस्वी सड़क पर कुछ युवाओं के साथ मस्ती भरे अंदाज़ में डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बिहार की चमचमाती सड़क पर आधी रात को डांस करती यह टोली बता रही है कि राज्य में सुशासन की सरकार है। मांझी ने व्यंग्य करते हुए आगे लिखा कि अगर लालू प्रसाद यादव के दौर की तथाकथित ‘जंगलराज’ वाली सरकार होती तो ऐसे दृश्य संभव नहीं होते, बल्कि तेजस्वी यादव समेत युवाओं को गुंडों द्वारा उठा लिया गया होता और “कट्टे पर डिस्को” मुख्यमंत्री निवास पर चलता। मांझी ने अपने बयान में यह भी दोहराया कि बिहार के लिए एनडीए का बने रहना बेहद ज़रूरी है।
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और अपने अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि 16 दिनों तक चली मतदाता अधिकार यात्रा के बाद जब उनका भांजा सिंगापुर से लौटा तो वह ड्राइव पर निकल पड़े। रास्ते में सड़क किनारे कुछ युवा कलाकार गाना गा रहे थे और रील्स बना रहे थे। युवाओं के आग्रह पर उन्होंने भी डांस स्टेप्स किए। तेजस्वी ने लिखा कि वह युवाओं की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं से सीधे जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर, सहजता और सरलता से युवाओं के साथ मिलकर वह नए बिहार के निर्माण और सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले रहे हैं।






















