राजधानी पटना में आज (रविवार) आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर है। अन्य कार्यकर्ताओं के हाथ में भी पोस्टर दिख रहा है। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, “आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो।”
शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देकर बोले सीएम नीतीश- हाथ उठाकर बताइए, आप लोग पढ़ाएंगे ना
धरना में शामिल तेजस्वी यादव हाथ में पोस्टर लिए बैठे दिखें, जिस पर लिखा है, “16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो”। वहीं, धरना स्थल पर लगाए गए पोस्टर में लालू परिवार से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती की तस्वीरें हैं, लेकिन इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव को जगह नहीं मिली।

धरने की जानकारी खुद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार रात एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी थी। तेजस्वी ने एक्स पोस्ट में लिखा- हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। TRE-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।