Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी आज पहली बार एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दी। नई राजनीतिक परिस्थिति के बीच पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक पटना में हुई, जिसमें तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से आरजेडी विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
सूत्र बताते हैं कि कई विधायकों और प्रत्याशियों ने हार के कारणों पर स्पष्ट राय दी। हालांकि पूरी समीक्षा जारी थी, उसी दौरान एक दृश्य सबसे अधिक चर्चा में आया कि लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बैठक समाप्त होने से पहले ही बाहर निकल गए।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद पहली बार तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर अपने नेताओं से मिले। चुनावी नतीजे के बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया से भी तेजस्वी यादव ने दूरी बना रखी है। लेकिन सोमवार को उन्होंने राजद के प्रत्याशियों से मुलाकात की। इसमें जीतने और हारने वाले दोनों प्रत्याशी शामिल हुए।
बैठक में जाने से पहले नेताओं ने खास कुछ कहा नहीं। मीडिया के कुरेदने पर भी राजद नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के एक-दो लाइन कहते हुए निकल गए।






















