नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Ka Vada) ने रविवार को अपने फेसबुक लाइव के ज़रिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने दावा किया कि अगर जनता महागठबंधन को एक मौका देती है, तो वे 20 महीने में बिहार की तस्वीर बदल देंगे — ऐसा परिवर्तन जो पिछले 20 साल में नहीं हुआ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका संघर्ष बिहार को एक नए रास्ते पर ले जाने का है — ऐसा राज्य जहाँ हर घर में सरकारी नौकरी होगी और आर्थिक न्याय सभी को मिलेगा। उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “मोदी जी लोगों से कहते हैं मोबाइल की लाइट जलाइए, लेकिन हमारी सरकार बनी तो मोबाइल की लाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल पर नौकरी मिलने का मैसेज आएगा।”
युवाओं में उम्मीद की लौ जगाने वाले इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार की तख्ती हर घर के बाहर लगेगी, क्योंकि हर घर में सरकारी नौकरी की खुशी होगी। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं, जबकि राज्य के युवाओं का भविष्य अंधेरे में है।
तेजस्वी यादव ने मोदी-शाह की जोड़ी पर भी प्रहार किया और कहा कि वे नहीं चाहते कि बिहार में उद्योग विकसित हों, क्योंकि तब गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वे बिहार को आत्मनिर्भर और औद्योगिक राज्य बनाना चाहते हैं — जहाँ युवा रोजगार के लिए पलायन न करें, बल्कि दूसरों को काम देने की क्षमता विकसित करें।
अपनी योजना बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर व्यापक काम करेगी। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि बिहार के गाँवों में स्टेडियम हो, लाइब्रेरी हो, हर घर में बिजली-पानी पहुँचे, महिलाएँ आत्मनिर्भर बनें और युवाओं के हाथ में नौकरी हो।”






















