बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने तैयारी तेज कर दी है। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आज सुबह 11 बजे राजद की ओर से युवा चौपाल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव युवाओं के बीच रहकर उनसे बात करेंगे।
राबड़ी के सामने सीएम नीतीश ने लालू यादव पर किया ऐसा वार, हो गया बवाल!
इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। राजद इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचारों को जानने की कोशिश करेगा। तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।
हम बात कर रहे हैं तो भाग गए सब.. बोलते रहे नीतीश, सदन से उठकर बाहर चला गया पूरा विपक्ष
तेजस्वी यादव अपने दौरे के दौरान लगातार युवाओं से संवाद करते रहे हैं और इस चौपाल में भी वे राजद के युवा कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के टिप्स देंगे। बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इस युवा संवाद में हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है।