बिहार विधानमंडल में बजट सत्र चल रहा है। आज इसका छठा दिन है। इन छह दिनों में नेता प्रतिपक्ष मात्र तीन दिन ही विधानसभा में उपस्थित रहे। बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर तो तेजस्वी यादव ने खूब भाषण दिया। सरकार पर जमकर बरसे, लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया तो तेजस्वी यादव गायब हो गए। पहले तो मीडिया में तेजस्वी यादव के भाषण की खूब चर्चा हुई, लेकिन जब नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया तो सारी महफ़िल उन्होंने ही लूट ली।

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा तक बोल दिया था। जब नीतीश कुमार सदन में बोल रहे थे तभी सभी विपक्षी सदन से बाहर चले गए। उसके बाद तेजस्वी यादव सदन में नज़र नहीं आए। सम्राट चौधरी ने भी कल तेजस्वी यादव और लालू शासन पर जमकर निशाना साधा था। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा लगाये गए सभी आरोपों पर जवाब दिया। इस दौरान भी तेजस्वी यादव सदन से गायब रहे।
सदन छोड़कर रसोइया बहनों से मिलने पहुंच गए तेजस्वी यादव.. बोले- हमारी सरकार में मिलेगा न्याय

कल राजद विधायक आलोक मेहता के आवास पर महागठबंधन के विधायक दलों की बैठक हुई। तेजस्वी यादव ने इसका नेतृत्व किया। सरकार को घेरने की रणनीति बनी। ऐसा लगा कि आज विधानसभा में तेजस्वी यादव फिर सरकार पर बरसेंगे। लेकिन तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा नहीं पहुंचे। हालांकि सदन के बाहर तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावार हैं। आज वह गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन कर रही रसोइया और बीपीएससी छात्रों से मिलने पहुंच गए। इससे पहले तेजस्वी यादव पटना में युवा चौपाल और राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस भी कर चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही है कि तेजस्वी यादव पोलिटिकली एक्टिव तो हैं लेकिन विधानसभा के सत्र में क्यों भाग नहीं ले रहे हैं।