‘हमारी सरकार बनने पर संत रविदास, कबीर साहेब और अंबेडकर जी की शिक्षाओं और दर्शन को पाठयक्रम के सम्मिलित किया जाएगा ताकि समाज से ऊँच-नीच, भेदभाव, जात-पात को समाप्त कर समानता, प्रेम, ज्ञान, सौहार्द और बराबरी की स्थापना हो।’ यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित संत शिरोमणि गुरू रविदास जंयती समारोह में कही. तेजस्वी यादव ने गुरु रविदास महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और शिक्षाओं पर विस्तारपूर्वक अपनी बातें रखी।

उन्होंने कहा कि लालू जी ने समाजवादी, समतावादी और न्यायवादी महापुरुषों व पुरखों के विचारों के आधार पर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। जबकि आज भाजपा के लोग गोडसे और गोवलकर की नीतियों पर चलकर समाज में नफरत बढ़ाने का कार्य कर देश को कमजोर करने में लगे हुए हैं।
पप्पू यादव ने राजद को कहा ‘गधा’.. कांग्रेस को बताया ‘ऊंट’, लालू को लेकर कह दी बड़ी बात
हम लोगों ने सर्वप्रथम जातीय आधारित गणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर सभी के साथ न्याय किया लेकिन महागठबंधन सरकार के बदलते ही डबल इंजन सरकार ने दलितों, पिछड़ों,अतिपिछड़ो के आरक्षण को फंसाने का कार्य किया। महागठबंधन सरकार ने 65% आरक्षण को संविधान की नवमीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव केंद्र की बीजेपी सरकार भेजा था लेकिन भाजपा ने इस पर पेंच फंसा दिया और आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने का कार्य किया।

65% आरक्षण को फंसा कर भाजपा और नीतीश सरकार ने लगभग 16% आरक्षण को रोककर 50,000 लोगों को नौकरी के लाभ से वंचित रखा। बड़े हुए आरक्षण से जो लाभ मिलना चाहिए था,वह नहीं मिल पा रहा है। भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। डबल इंजन सरकार ने 16% आरक्षण की चोरी कर शोषितों, वंचितों,पिछड़ों,अति पिछड़ो, दलितों और आदिवासियों को आरक्षण से वंचित रखा है। हमारी सरकार बनने पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी, रविदास जी और कबीर साहेब के दर्शन,विचार,शिक्षा और संदेश को स्कूलों के सिलेबस में लागू किया जाएगा।

राष्ट्रीय जनता दल गुरु रैदास जी, कबीर साहेब जी, अंबेडकर जी और दूसरे महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव रखती है, इसीलिए राष्ट्रीय जनता दल के सभी होर्डिंग और पोस्टर में महापुरुषों का तस्वीर देकर उनके प्रति राजद द्वारा सम्मान प्रकट किया जाता है। हमने हमेशा रविदास समाज के राजनीतिक और सामाजिक तथा आर्थिक उन्नति के प्रति कार्य किया है और आगे भी कार्य करते रहेंगे।