बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी मानवीय सोच और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लोगों का दिल जीत लिया। 11 मई की रात शेखपुरा जाते वक्त उन्होंने बख्तियारपुर के पास सड़क हादसे में घायल एक मां और बेटे की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की। न सिर्फ उन्होंने अपनी गाड़ी का काफिला रुकवाया, बल्कि खुद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और उनके इलाज की जिम्मेदारी स्थानीय राजद विधायक अनिरुद्ध यादव को सौंपी।
मोतिहारी में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: 10 लाख का इनामी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी NIA के शिकंजे में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मां-बेटा सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े थे और बेटा रो-रोकर लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। परंतु रात के अंधेरे में कोई भी उनकी सहायता को आगे नहीं आया। तभी तेजस्वी यादव का काफिला वहां पहुंचा। स्थिति को देखकर उन्होंने बिना समय गंवाए दोनों को अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल भेजा और विधायक को फोन कर इलाज की पूरी निगरानी का निर्देश दिया।
तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे को बुरी तरह जख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।” साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आए।
घायल लोगों की तुरंत करें मदद
वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मां-बेटे को बुरी तरह जख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया। तेजस्वी ने लोगों से भी अपील की है कि वे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करें।