Tejashwi Yadav Attack in Nalanda: बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मुकाबला तेज होता जा रहा है, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में चुनावी सभा कर सियासी माहौल को गर्मा दिया। रैली में उन्होंने राजद उम्मीदवार रवि रंजन उर्फ छोटू मुखिया के पक्ष में जनता से वोट की अपील की और साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
सभा से पहले एक क्षण के लिए अफरा-तफरी मच गई जब तेजस्वी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तेज हवा के झोंकों से झंडे और पॉलीथिन उड़ने लगे। हालांकि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो गई और हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया।

मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने अपने चिर-परिचित आक्रामक तेवर में नीतीश सरकार पर “कमीशनखोरी” और “भ्रष्टाचार” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह सरकार अब जनता की नहीं, घूसखोरों और कमीशनखोरों की सरकार बन गई है। नल-जल योजना में करोड़ों की लूट हो रही है, और गरीबों को 5 किलो अनाज की जगह 3 किलो देकर उनके हिस्से पर डाका डाला जा रहा है।”
बेगूसराय में राहुल गांधी गरजे.. मोदी डरपोक, इंदिरा में था असली दम, ट्रम्प-नीतीश पर भी किया वार
तेजस्वी ने बिहार के स्वास्थ्य तंत्र की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों का इलाज करने की बजाय उन्हें रेफर कर देते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार दावा करती है कि स्वास्थ्य सेवाएं सुधरी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी मरीज अस्पतालों में इलाज नहीं, परेशानी झेलने जाते हैं।”
रैली के दौरान एक दिलचस्प पल तब आया जब तेजस्वी ने अपराध की घटनाओं का उदाहरण देने की कोशिश की, लेकिन बीच में ही रुक गए। कुछ पल के सन्नाटे के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “एक बार हमें मौका दीजिए, सारी व्यवस्था सुधार देंगे।” यह पल दर्शकों में हल्की हंसी का कारण बना, लेकिन भीड़ ने तालियों से उनका समर्थन जताया।
संजय यादव का नीतीश-मोदी सरकार पर बड़ा हमला.. कहा- रोड शो से नहीं चलेगा सुशासन का भ्रम
तेजस्वी ने अपने भाषण में यह भी दावा किया कि राजद के घोषणापत्र के असर से ही नीतीश कुमार की सरकार को पेंशन बढ़ाने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह जनता के समर्थन और महागठबंधन की नीतियों की स्वीकारोक्ति है।






















